Trending Topics

Omg... यहाँ 5 दिन तक औरतें नहीं पहनती हैं कपड़ें

himanchal pradesh pini village women without clothes

दुनियाभर की जगहों पर अलग-अलग तरह की परंपरा निभाई जाती हैं. यहाँ ऐसी कई परंपरा है जिसके बारे में जानकर हर कोई चौंक जाता है. भारत में भी कई अजीबोगरीब प्रकार की परंपरा निभाई जाती है और ऐसी ही एक परंपरा के बारे में हम आपको बता रहे हैं. जिस परंपरा के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसके तहत महिलाएं 5 दिनों तक निर्वस्त्र रहती हैं. 

जी हाँ.... सुनकर आपको भी हैरानी हो रही होगी लेकिन ये सच है. एक परंपरा के तहत इन पांच दिनों में महिलाएं बिना कपड़ों के ही रहती हैं. ये परंपरा पिछले कई सालों से चलती आ रही है जो आज भी कायम है. हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण घाटी में पीणी गांव में रहने वाले लोगों के बारे में जहां पर एक रिवाज के तहत महिलाएं 5 दिनों तक निर्वस्त्र रहती हैं. हालाँकि ऐसे में महिलाएं पुरुषों के सामने नहीं आती हैं. ये परंपरा सावन के महीने में निभाई जाती है.

सूत्रों की माने तो गांव के लोग ऐसा कहते हैं कि अगर इस गांव में आज कोई भी स्त्री इस परंपरा को नहीं निभाती तो उसके घर में अशुभ हो जाता है और सिर्फ इसी कारण इस परंपरा को निभाया जाता है. यहाँ के लोगों के अनुसार  कुछ सालों पहले यहां एक राक्षस आकर सुन्दर कपड़े पहनने वाली औरतों को उठा ले जाता था और फिर बाद में उस राक्षस का अंत देवताओं ने किया था. इसलिए गांव के लोग इन 5 दिनों में हंसना तक बंद करते देते हैं और महिलाएं खुद को सांसारिक दुनिया से अलग कर लेती हैं. हालांकि महिलाएं इन 5 दिनों में काफी ज्यादा पतले कपड़ें पहनती हैं.

 

<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/fazer-bakery-finland-crushed-crickets-bread_vte0044_nt1422771">OMG... यहाँ आटे की नहीं बल्कि झींगुर से बनी ब्रेड खाते हैं लोग</a></strong></p>

<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/chittoor-ganesha-kanipakam-temple_vte0044_nt1764478">इस चमत्कारी मंदिर में हर रोज बढ़ी हो रही है भगवान की मूर्ति</a></strong></p>

<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/air-traffic-controller-job-in-newzealand-air-traffic-controller-job-salary_vte0044_nt1217838">इतनी अच्छी नौकरी जिसमे 4 दिन काम करने के मिलेंगे करोड़ो रूपए </a></strong></p>

<p>&nbsp;</p>
 

You may be also interested

Recent Stories

1