Trending Topics

एक दिलचस्प कहानी के पीछे इनका नाम पड़ा 26 जनवरी

His name had an interesting story behind the 26 January

भारतीय देश में वेसे तो अब अपने बच्चो के नए नए नाम  रखे जाते है. लेकिन भारत के एक हिस्से में एक बच्चे का बहुत अजीब नाम रखा है जब आप सुनाएंगे तो आपकी भी हँसी निकल जाएगी, लेकिन उस आदमी की जिंदगी का यही सच है.


दरअसल, मध्य प्रदेश के मंदसौर में रहने वाले इस व्यक्ति का नाम बिलकुल अलग है जो इस शख्स की ज़िन्दगी के साथ हमेशा के लिए जुड़ गया है. '26 जनवरी' नाम के पीछे एक बहुत दिचस्प कहानी है. दरअसल, इस आदमी का जन्म गणतंत्र दिवस के दिन हुआ। और इसी कारण से इसके पिता ने उनके बेटा का नाम 26 जनवरी रख दिया था. स्थानीय लोगो ने कहा उसके पिता से कहा की आपके बेटे का नाम बदल ले लेकिन उन्हें नाम बदलना कुछ ठीक नहीं लगा.

Demo Pic

इस नाम से इन्हें कभी कभी मुश्किलें भी झेलनी पड़ी इनके नाम की वजह से इनकी सैलरी नहीं बनी क्योंकि इनके ऑफिस में उनके नाम को लेकर संदेह था। फिलहाल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पदस्थ '26 जनवरी' 22 साल से भृत्य के रूप में सेवा दे रहे हैं.

You may be also interested

Recent Stories

1