Trending Topics

यदि आजाद नहीं हुआ होता भारत तो कुछ ऐसी होती यहाँ की करेंसी

If India had not become independent then its currency would have been something like this

क्या आप जानते हैं कि हमारी भारतीय मुद्रा जैसी अभी है, पहले कैसी थी ? जी हाँ, हिंदुस्तानी मुद्रा आज़ादी के पहले बिलकुल अलग थी। तब इनकी छपाई और स्वरुप आज की तुलना में बहुत भिन्न हुआ करता था. आज हम आपके लिए आजादी के पहले प्रचलित नोटों की कुछ तस्वीरें आपके लिए लेकर आये हैं, जो यकीनन आपको पसंद आएँगी।

1. 1770 में छपा पहला भारतीय नोट, जिसे बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान ने जारी किया था।
 

2. दो रुपये का यह नोट सन 1916 में मद्रास प्रेसीडेंसी की ओर से जारी किया गया था।

3. सन 1864 में जारी 20 रुपये का नोट, इस पर महारानी विक्टोरिया की तस्वीर लगी है।

4. 1871 में जारी 5 रुपये का पहला नोट।

5. ब्रिटिश कालीन एक रुपये का नोट।

You may be also interested

1