इन्दौरी तड़का : बड़े अब पुताई और सफाई करवा करवा के जान ले लेंगे घरवाले
हाँ बड़े आज से सब के सब सफाई में लग जाएंगे। और घरवाले तो अब हमको फ्री देख ही नी सकते है वो तो बस यई चाते है की हम ले देके बस दिवाली की सफाई में लगे रे। बड़े दिवाली की सफाई तो ऐसे करवाई जाएगी ना कि क्या बोलो साला एक मिनिट बी फ्री दिख गए ना मम्मी को तो चप्पल उड़ती हुई आएगी और सीधे गाल पे लगेगी धड़ाक। बड़े यहाँ इंदौर में माँ से मगजमारी सबसे मेंगी पड़ती है बाकी तुम किसी से बी भीड़ जाओ लेकिन माँ से नी बावा माँ है वो माँ समझ रिए हो ना क्या क्या कर सकती है। बड़े एक तो पेले ही वो मोबाइल को लेके चेकि रेती है ऊपर से अगर तुमने दिवाली की सफाई में जरा सी बी आना कानि की ना उनके सामने तो तुम्हारी ऐसी की तैसी होनी ही है और गाल की जगह क्या लाल होना है ये बी समझ ही रे होंगे तुम। बड़े कसम से यहाँ पे ऐसा ही है यहाँ पे लोगो को दिवाली सफाई में अपने बच्चो को लगाने में बड़ा मजा आता है। भिया यहाँ पे बच्चे अपने घरवालों से भोत भेंकर वाले परेशान रेते है वो ज़िंदगी झंड कर देते है हर बार साला दिवाली के पेले ऐसी बैंड बजाते है की क्या बोलो।
कसम से यहाँ पे तो दिवाली के दिन और दिवाली के पेले ऐसी माँ भेन करने लग जाते है। बावा ज़िंदगी तो वैसे ही बर्बाद है ऊपर से ये त्यौहारों पे जो काम करना पड़ता है उसने और जिन्दी की लगा रखी है। बड़े क्या बोलो अब रोज के रोज सफाई, पुताई, काम, डेकोरेशन सब चलता रेगा और ये चलेगा ले देके दिवाली तक, बड़े दिवाली तक बी ये खत्म नी होगा। दिवाली के बाद बी साला काम ही काम रेगा।
इंदौरी तड़का : भिया इंदौर की आंटियां बक बक करना कब छोड़ेंगी
इन्दौरी तड़का : बड़े ये फेसबुक वाले "तो क्या नाचू" वाला बटन कब देंगे
इन्दौरी तड़का : बडे दिवाली की सफाई में लग गए अपने इंदौरी