चीन की एक नदी में मिला 300 साल पुराना खजाना
अभी हाल ही में चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन की नदी में 300 साल पुराना बेहद ही बहुमूल्य खजाना मिला है। यह बात चीनी पुरातत्वविदों द्वारा सामने आई है। इस बात की पुष्टि की गई है। आपको बता दें इस दौरान कई बहुमूल्य चीज़े मिली है जैसे सोने और चांदियों के कई जेवरात और सिक्के। चीनी पुरातत्वविदों का कहना है की इस दौरान सोना, चांदी, तांबे के सिक्के, आभूषण और लोहे के बने कई हथियार भी मिले है और साथ ही इन हथियारों में तलवार, चाकू और भाले मिल चुके है।
इन सब चीज़ों पर पुराने जमाने की शिल्पकारी साफ़ साफ़ जाहिर होती है। आभूषणों के ऊपर किए गए काम साफ़ नजर आते है। आपको बता दें की इस खजाने को ढूंढने का काम जनवरी में शुरू किया गया था जो अब जाकर पूरा हुआ है।
अभी भी यह पूरा नहीं हुआ है अभी भी यह काम जारी है। चीनी पुरातत्वविदों का कहना है की अभी और खुदाई की जाएगी क्योंकि इसके अंदर अभी और चांदी सोने की चींजों को पाया जा सकता है।
सोकर उठा तो हो रहा था तेज दर्द, डॉक्टर ने बताया कान में है 25 कॉकरोच
चीन में बिल्डिंग के बीच से होकर गुजरती है यह मेट्रो