इन्दौरी तड़का : भिया ये पोस्टर तो एकदम सईसाट लग रिया है
हाँ भेन अगर अपने पतियों की ज़िंदगी चाती हो की अच्छी लम्बी हो तो उनके लिए करवा चौथ का उपास नी रखो बल्कि उनको ये पोस्टर दिखाओ तब जाके उनकी ज़िंदगी अच्छी रेगी। बड़े कसम से अगर लोग इस पोस्टर का पालन करने लग जाए ना तो उनकी पत्नियों को उपास रखने की तो जरूरत ही नी पड़ेगी। बावा यहाँ अपने इंदौर की बात करूँ तो यहाँ पे ऐसा ही है यहाँ पे अगर लोगों हेलमेट लगाना शुरू कर दे ना तो आधी पत्नियां तो वैसे ही उपास रखना छोड़ देंगी। बड़े हेलमेट की अपने इंदौर में भोत भन्नाट दिक्क्त है यहाँ पे कोई हेलमेट पेरता ही नी है और अगर बोल दो तो उनको ऐसी मिर्ची लगती है की क्या बोलो। अगर तुमने गलती से कोई को के दिया की बड़े हेलमेट पेर लो तो समझो की तुम तो गए।
बड़े उसका जवाब रेगा ज्यादा ज्ञान आ रिया है ना तो अपनी जेब में रख, मेरेको मत दे, तेरा बाप हूँ और तू अब अपने बाप को सिखाएगा की क्या करना है और क्या नी, पतली गली पकड़ और निकल ले वरना यई ऐसा बर्फ का गोला बनाऊंगा ना की ना हिल पाएगा, ना हिला पाएगा, समझ रिया है ना की मैं क्या के रिया हूँ अब बताओं इत्ता सुनने के बाद कौन बोलेगा की हेलमेट पेर लेओ। बस एक पत्नी ही है यहाँ पे जो अपने पतियों को माँ है जो अपने छोरो को हेलमेट पीरा सकती है बाकी तो कोई फौलाद यहाँ पे है ही नी जो इंदौरियों को बस में कर सके। बड़े इंदौरी कोई की नी सुनते बस सुनाते है। बाकी थोड़ा भोत तो अपने ट्रेफिक पुलिसवालों से बी डरते है बाकी रेते वई ढीठ के ढीठ है।
इन्दौरी तड़का : बड़े ये फेसबुक वाले तो क्या नाचू वाला बटन कब देंगे
इन्दौरी तड़का : बावा बापू को अपुन की तरफ से एप्पी वाला बर्थडे
इन्दौरी तड़का :भिया आज तो बस आराम ही आराम है