Trending Topics

आखिर क्यों लगाई जाती है डिश टीवी की छतरी टेढ़ी

Why is Dish TV umbrella curved

डिश टीवी की छतरी कई घरों में लगी होती है लेकिन टेड़ी।  कभी आपने सोचा है की ये छतरी टेडी क्यों लगाई जाती है। आज हम इस बात का रीजन लेकर आए है की आखिर क्यों टेड़ी लगाई जाती है डिश टीवी की छतरी। दरअसल में आप सभी ने कानवेक्‍स और कानकेव लेंस के बारे में पढ़ा होगा।  ये भी कुछ वैसा ही है। आप सभी जानते है की कानकेव सर्फेस अंदर की ओर मुड़ा हुआ अर्धगोला होता है। और डिश एंटीना भी ऐसा ही होता है। उसे भी ऐसे ही लगाया जाता है।

उसे कुछ इस तरह बनाया जाता है की जब कोई किरण उससे टकराए तो वह रिफलेक्‍ट होकर सीधी न जाने के बजाए फोकस पर केंद्रित हो जाए, जब सर्फेस पर सिग्नल टकराते है तो एंटीने में लगे फीड हॉर्न पर केंद्रीत हो जाते हैं जिससे यह फीड हॉर्न इन सिग्‍नल्‍स को रिसीव कर लेता है। और यह टीवी पर चैनल्स दिखाते है।

Recent Stories

1