Trending Topics

इन्दौरी तड़का : ऐ जिंदगी तुझे भी टीचर्स डे मुबारक तूने बी भोत कुछ सिखाया है

indori tadka : e zindgi tujhe bhi teachers day mubarak tune bi bhot kuch sikhaya hai

हाँ भिया आज तो टीचर्स डे है। आज सभी लोग अपने अपने टीचर्स को टीचर्स डे की मुबारकां देते नजर आएँगे। बड़े इंदौर में तो बच्चे आज स्कूल जरूर जाएंगे क्योंकि आज सब अपनी अपनी फेवरेट मेडम को टीचर्स डे की विश देते नजर आएँगे।  इंदौर में बच्चो को मेडम दो दिन में पसंद आ जाती है सबकी एक ना एक फेवरेट मेडम होती है जो उनको मारती नी है और उनसे प्यार करती है। बस जो मेडम मारे नी उनसे प्यार करें उनको जादा होमवर्क ना दें वहीँ उनकी फेवरेट बन जाती है।  बड़े यहाँ पे ऐसा ही होता है सब बच्चो का यहीं हाल है। 

बड़े हर इंसान यहाँ  पे एक टीचर ही है क्योंकि जो बी मिला है ज़िंदगी में कुछ ना कुछ सीखा के ही गया है। और सबसे बड़ी तो ज़िंदगी टीचर है जो सबसे जादा सीखा चुकी है। ज़िंदगी ने जित्ता बी सिखाया है भोत काम आया है। बड़े ये ज़िंदगी ही है जिसने सही और गलत का मैटर सुलझाया है। भिया आज का टीचर्स डे माँ और पापा को बी मुबारक जो जिंदगी के हर कदम पे अपने साथ रहें है। आज का टीचर्स डे उन सबको मुबारक जो ज़िंदगी में आए है और भोत कुछ सीखा के गए है। और सबसे जादा इस ज़िंदगी को मुबारक जो भोत भेंकर वाला सीखा चुकी है, और सीखा री है, और सिखाती रेगी।  

इंदौरी तड़का : भिया हर गली में आज बकरा कटेगा

इंदौरी तड़का : भिया भोत भेंकर लगी पड़ी है इंदौर वालों की 

इंदौरी तड़का : बड़े जब से बप्पा आए है बारिश जाने का नाम ही नी ले री है

इन्दौरी तड़का : भिया इंदौर के लोगो की सबसे बड़ी दिक्कत सूबे जल्दी उठना

 

You may be also interested

Recent Stories

1