Trending Topics

संजय की गैरमौजूदगी में बच्चों के साथ इटली में वेकेशन एन्जॉय कर रही है मान्यता

manyata dutt enjoying vacation with kids in italy

अपनी के बैक फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त संजय दत्त की वाइफ मान्यता बच्चों शाहरान और इकरा के साथ छुट्टियां मना रही है. संजय इन छुट्टियों का हिस्सा नहीं है. वह इस समय 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' की शूटिंग में व्यस्त है. संजय की गैरमौजूदगी में मान्यता अपने बच्चो के साथ इटली जा पहुंची है.

 

मान्यता ने अपनी वेकेशन से जुडी कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमे वह अपने बच्चो के साथ वकेशंस को एन्जॉय करती हुई नज़र आ रही है.

बता दे की मान्यता और संजय ने फरवरी, 2008 में शादी की थी. संजय मान्यता से 30 साल बड़े है. संजय की उम्र जहाँ 57 साल है तो वही मान्यता की उम्र 37 साल साल है.

मान्यता को बॉलीवुड में पहचान गंगाजल के आइटम सांग 'अल्हड जवानी' से मिली थी.

You may be also interested

1