मौत के मुँह से बचने के बाद भी बार्बी बनने की चाहत नहीं गई
दुनिया में कई ऐसे लोग है जो अपने अजीबोगरीब काम के लिए जाने जाते है। ऐसे में ही आज हम बात कर रहें है फिनलैंड की अमांडा अहोला की, इनकी बचपन से एक ही ख्वाहिश थी कि ये बार्बी डॉल की तरह नजर आए। इनकी इसी ख्वाहिश ने इन्हे मौत के मुँह में धकेल दिया था।
मौत के मुँह में जाने से भी इन्हे कोई फर्क नहीं पड़ा और ये तब तक सर्जरी करवाती रहीं जब तक ये बार्बी डॉल की तरह नहीं दिखने लगी।
अब तक इन्होने जितनी भी सर्जरी करवाई है उसमे इन्होने 16 लॉक से ज्यादा का खर्च कर दिया।
आपको बता दें की अमांडा एक मॉडल है। इन्होने मात्र 16 साल की उम्र में सर्जरी करवाना शुरू कर दिया था अब तक तीन बार तो ये अपने नाक और होंठ की सर्जरी करवा चुकी है।
लोग इन्हे कॉम्प्लिमेंट में डुप्लीकेट कहते है लेकिन इन्हे बुरा नहीं लगता। अमांडा कहती है "यह मेरे लिए ख़ुशी की बात है और अब तो मैं सर्जरी करवाने की आदि हो गई हूँ।"