Trending Topics

मौत के मुँह से बचने के बाद भी बार्बी बनने की चाहत नहीं गई

Meet Amanda Ahola the Finnish Barbie who was almost killed by plastic surgery

दुनिया में कई ऐसे लोग है जो अपने अजीबोगरीब काम के लिए जाने जाते है। ऐसे में ही आज हम बात कर रहें है फिनलैंड की अमांडा अहोला की, इनकी बचपन से एक ही ख्वाहिश थी कि ये बार्बी डॉल की तरह नजर आए। इनकी इसी ख्वाहिश ने इन्हे मौत के मुँह में धकेल दिया था। 

मौत के मुँह में जाने से भी इन्हे कोई फर्क नहीं पड़ा और ये तब तक सर्जरी करवाती रहीं जब तक ये बार्बी डॉल की तरह नहीं दिखने लगी।

अब तक इन्होने जितनी भी सर्जरी करवाई है उसमे इन्होने 16 लॉक से ज्यादा का खर्च कर दिया।

आपको बता  दें की अमांडा एक मॉडल है। इन्होने मात्र 16 साल की उम्र में सर्जरी करवाना शुरू कर दिया था अब तक तीन बार तो ये अपने नाक और होंठ की सर्जरी करवा चुकी है।

लोग इन्हे कॉम्प्लिमेंट में डुप्लीकेट कहते है लेकिन इन्हे बुरा नहीं लगता। अमांडा कहती है "यह मेरे लिए ख़ुशी की बात है और अब तो मैं सर्जरी करवाने की आदि हो गई हूँ।"

1