माँ तो माँ होती है अपने मरे हुए बच्चे को भी सीने से लगाए घूमी ये व्हेल
सही कहते है की माँ से बढ़कर कोई नहीं होता है और वो हमेशा ही सबसे बढ़कर होती है। फिर वो किसी जानवर की माँ हो या फिर किसी इंसान की। ऐसे में आज हम बात कर रहें है व्हेल की जो अपने मरे हुए बच्चे को लेकर पुरे समुद्र में घूम रहीं है और उसे जरा सी देर के लिए भी खुद से नहीं कर रहीं है जी हाँ दरअसल में यह एक वीडियो है जो BBC के नेटवर्क चैनल्स पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'ब्लू प्लैनेट II' के एक एपिसोड के तहत दिखाया गया है।
इस वीडियो को दिखाने का कारण यह है कि "फैलते प्रदूषण की वजह से कई जानवरों की जान जा रहीं है और हमारे द्वारा किए जा रहें प्लास्टिक और औद्योगिक प्रदूषण से कई महासागर में रहने वाले जीव अपने प्राण खो रहें है, इस वीडियो में दिखाए बच्चे की मौत का कारण भी प्रदूषण ही है जो शायद उसकी माँ के दूध के जरिए उसमे गया होगा" अब इस वीडियो को देखकर शायद लोगो में थोड़ा रहम आए और वो प्रदूषण को कम करने के बारे में सोचे। आप सभी को बता दें की इस शो के नरेटर 91 वर्षीय David Attenborough है।
इस डरावने मेमने का है इस गाँव में आतंक, देखकर छुप जाते हैं लोग
पुर्तगाल में नजर आई 8 करोड़ साल पुरानी शार्क
चीन ने की शुरुआत, बनाएगा Smog से Diamonds