बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी, खाते में मिनिमम बैलेंस ना होने पर नहीं लगेगी पेनेल्टी

देश भर के बैंक ग्राहकों के लिए एक खुशबखबरी है. कुछ दिन पहले बैंको की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया था. जिसके अनुसार तय सीमा के बाद ATM निकासी या किसी भी तरह के ट्रांसक्शन्स पर अतिरिक्त शुल्क लिया जायेगा. बैंको के इस नोटिस के बाद देश भर के बैंक ग्राहकों कि मुश्किलें बढ़ गयी थी. एक तो पहले ही नोटबंदी की मार, उसके बाद बैंको की ये प्रताड़ना. लेकिन सरकार की तरफ से देश के सबसे बड़े सार्वजानिक बैंक SBI को 1 अप्रैल से अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर पेनल्टी लगाने के अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा गया है.

इसके बाद ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है की बैंको द्वारा अपने इस फैसले को वापस लिया जा सकता है. जो की बैंक ग्राहकों के लिए एक राहत देने वाली खबर है. बता दे की एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक जैसे बैंको ने तय लिमिट से ज्यादा पैसे ट्रांसक्शन पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की थी वही SBI ने बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस ना होने की स्थिति में जुर्माना लगाने का फैसला किया था. SBI के नियमो के अनुसार, महानगरीय इलाकों में खातों के लिए न्यूनतम 5,000 रुपये, शहरी क्षेत्रों में 3,000, अर्ध शहरी क्षेत्रों में 2,000 तथा ग्रामीण इलाकों में 1,000 रुपये न्यूनतम बैलेंस अनिवार्य है.