Trending Topics

Video : मार्केट में आ गये हैं अब Soundwave Tattoos जो आवाज़ भी करते हैं

soundwave tattoos use app to translate image to sound

आज के ज़माने में अगर कुछ आपको कूल और स्टाइलिश बनाता है तो वो है टैटू जो आज का हर युवा बनवाता है। जिससे वो खुद को स्टाइलिश मानते हैं। ऐसे तो कई टैटू देखे होंगे आपने जो बहुत ही अच्छे और स्टाइलिश लुक देते हैं। लेकिन आपने ऐसे टैटू नहीं देखे होंगे साउंड भी क्रिएट करते है। जी हाँ, आज हम ऐसे ही टैटू की बात करने जा रहे हैं जो बोलते भी हैं। यकीन नहीं होता तो आइये जानते हैं इसके बारे में। 

इन दिनों मार्केट में ये बोलने वाले टैटू काफी चलन में है। ये ऐसी आवाज़ करते हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे।

दरअसल, अमेरिका में रहने वाले नेट सिगॉर्डकर ऐसा ही एक टैटू निकाला है जो बोलता है। ये उन्होंने खास अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए ये अनोखा तरीके ढूंढा है। इस टैटू को साउंड वेव टैटू भी कहा जाता है।

बता दे कि इस तरह के टैटू बनवाने के लिए साउंडट्रैक को बड़ी ही बारीकी से टैटू में उकेरा जाता है।

इसके बाद जैसे ही आप स्किन मोशन एप को टैटू के ऊपर स्कैन करते हैं, तो उससे आवाज निकलने लगती है। यह आवाज कोई मैसेज, गाना या फिर कोट भी हो सकता है। जो वीडियो हम लेकर आये हैं उसमे आप ये देख भी सकते हैं और सुन भी सकते हैं। चलिए दिखाते हैं ये वीडियो। 

1