Trending Topics

इन तस्वीरों के पीछे की कहानी आपको हैरान कर देगी

story behind this Photos You See On Social Media

दुनिया भर में कई तरह की पुरानी चींज़े है जिनके पीछे कोई ना कोई कहानी है जो हमे या तो पता नहीं है या हम उस बारे में जानते ही नहीं है।  ऐसे में कई ऐसी चीज़े है जो बहुत ही पुरानी ओर मन में कई इच्छाओं को जागृत करने वाली है लेकिन इन सबका इतिहास तो हम नहीं जानते है कई ऐसी चीज़े होती है जिनका इतिहास हमें पता होता है जैसे अब ताजमहल को ही देख लीजिए इसका इतिहास तो हम सभी पढ़ चुके है इसलिए जानते है लेकिन आज हम बात कर रहें है कुछ ऐसी तस्वीरों की जिनका इतिहास शायद ही कोई जानता होगा। जी हाँ आज हम उन तस्वीरों का इतिहास आपको बताने जा रहें है आइए जानते है। 

1. यह पहली तस्वीर R Budd Dwyer नाम के एक अमेरिकी राजनेता की है, जिन्होंने इस तस्वीर को क्लिक करवाने के बाद खुद को गोली मार ली थी।

इस तस्वीर में जो लड़की है ये 14 वर्षीय रेजिना के वॉल्टर है जिकी मौत के पहले ये तस्वीर उसी के हत्यारे सीरियल किलर ने ली थी।

यह तस्वीर Omayra Sanchez की हैं जो ज्वालामुखी फटने के बाद लगातार तीन दिन पानी में ज़िंदा रहीं और फिर उसकी मौत हो गई।

ये तस्वीर में जो दो लोग है वे तस्वीर क्लिक करवाने के बाद अपने पीछे पड़े बिजली के तार के करंट की वजह से मर गए।

इस तस्वीर में दिखने वाली लड़की टारा टेलिको है जिसके अपहरण हुआ था जो आज तक नहीं मिल पाई। ये तस्वीर एक महिला को बाजार में मिली थी।

इन्दौरी तड़का : बड़े इंदौर वाले आज सब मार्केट में ही दिखेंगे

सब इस जूते का रंग अलग अलग बता रहें है आप भी बता दीजिए

इन्दौरी तड़का : भिया किसी का बाप भी इंदौरियों को पटाखे फोड़ने से नी रोक सकता

 

You may be also interested

1