ये स्कूल बच्चों की शैतानी पर उन्हें मारता नहीं बल्कि देता है ध्यान लगाने की सजा
स्कूल हर किसी को पसंद होता है और उसकी यादें भी अहम होती हैं हमारे लिए। भले ही स्कूल के समय हमे ये सब बुरा लगे लेकिन बाद में यही स्कूल हमे बहुत याद आता है। स्कूल में बच्चे कुछ भी गलत करते हैं तो उन्हें सजा दी जाती है और सजा भी वही मिलती है जिनसे उन्हें तकलीफ हो। और उन्हें ये बात याद रहे। लेकिन आज हम ऐसे स्कूल की बात कर रहे हैं जहाँ सजा के तौर पर बच्चों से ध्यान लगवाया जाता है। जी हां, इसी तरह की सज़ा दी जाती है।
हम बात कर रहे हैं अमेरिका के ऐसे स्कूल की जहाँ बच्चों को शैतानियों और गलतियों पर सजा मिले, तो वो उस चीज़ को और करने लगते हैं और डर उनके अंदर से निकल जाता है।
जो बच्चे ज़रूरत से ज़्यादा शैतानी करते हैं या फिर पढ़ाई से कतराते हैं उन बच्चों के लिए एक कमरे में ले जा कर उन बच्चों को ध्यान लगाने और शांत बैठने के लिए छोड़ दिया जाता है।