Trending Topics

यहाँ किराये पर रूम लेकर लड़का लड़की को करता है टॉर्चर

torture house for couples

आज तक आप सभी ने कपल्स के लिए टॉर्चर रूम के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन आज हम आपको असली के टॉर्चर रूम के बारे में बता रहे है जहाँ लड़कियों के साथ टॉर्चर कर संबंध बनाये जाते है. ये टॉर्चर रूम इंग्लैंड में है जहां कपल्स को ये रूम किराये पर सिर्फ ऑनलाइन ही मिलते है. यहाँ सभी कपल्स अपनी फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे के जैसी फैंटेसी को रियलिटी में बदल सकते है. इस टॉर्चर रूम की शुरुआत काफी विवादों से हुई थी. लोगो ने इसका विरोध किया था. 

 

 


 

इस तरह के टॉर्चर रूम को किराये पर देने वाली वेबसाइट ने लिखा कि, 'वे अडल्ट कपल्स को एक प्राइवेट और सुरक्षित जगह देना चाहते हैं जहां वे अपने खास पल बिताएं और फैंटेसी को रियल्टी में बदलें.'

वेबसाइट ने ये भी बताया कि ये टॉर्चर रूम किराये पर लेने के लिए कपल्स को बेहद ही कम दाम चुकाना पड़ेगा.

वेबसाइट के मुताबिक यहाँ कपल्स को एक रात रुकने के लिए 100 पाउंड (करीब 8500 रु) चुकाने होते है. 

हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि इन टॉर्चर रूम में पोर्न फिल्मो की ही तरह से फर्नीचर और इंटीरियर बनाया गया है.

You may be also interested

Recent Stories

1