Trending Topics

आसमान में गायब हुआ था यात्रियों से भरा विमान, आजतक नहीं मिला

weird news egypt airlines plane got disappeared

दुनियाभर में कई ऐसी कई घटनाएं होती हैं जिनके बारे में जानने के बाद हमारे होश उड़ जाते है. आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं. जी दरअसल यह घटना साल 2016 में हुई थी. उस समय इजिप्ट एयरलाइंस का एक विमान आसमान में गायब हो गया जिसका आज तक पता नहीं लग सका.  इजिप्ट एयरलाइंस के विमान एयरबस-320 ने दुनिया के सबसे मॉडर्न एयरपोर्ट में शामिल मिस्त्र के कायरो एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. वहीँ उसके उड़ान भरने के बाद लैंडिंग से सिर्फ 20 मिनट पहले विमान आसमान में गायब हो गया और आज तक नहीं मिला. कहा जाता है न तो वह विमान का मलवा मिला और ना ही किसी यात्री का शव. केवल इतना ही नहीं बल्कि इस विमान को खोजने सभी यात्रियों से संपर्क करने की काफी कोशिश की गई लेकिन उसके बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी. अंत में यह अनुमान लगाया गया कि विमान को हाईजैक कर लिया गया होगा या फिर विमान का एक्सीडेंट हो गया होगा. हालाँकि आज तक किसी भी चीज का सबूत नहीं मिला. आप सभी को बता दें कि इस विमान में कुल 66 लोग सवार थे, जिसमें 56 यात्री और 10 चालक दल के सदस्य शामिल थे. जहाज लैडिंग से पहले अचानक रडार की पकड़ से बाहर हो गया और इसके बाद इस जहाज से संपर्क बनाने की कई तरह की कोशिश की गई लेकिन सब नाकाम रही.

1