Trending Topics

दुनिया के सबसे महंगे क्रिसमस ट्री, कीमत करोड़ों में

world most expensive Christmas tree

आज क्रिसमस है. ऐसे में क्रिसमस के दिन लोग ट्री सजाते हैं. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं वह ट्री जो दुनिया के सबसे महंगे ट्री हैं और उन्हें सजाने में काफी खर्चा हुआ है. आइए जानते हैं.

गिन्ज़ा तनाका गोल्ड क्रिसमस ट्री, जापान - जी दरअसल जापान के गिन्जा टोक्यो 2012 में सोने का क्रिसमस ट्री बनाया गया था. यह 2.4 मीटर लंबा था और इस ट्री को वॉल्ट डिज्नी की 110वीं एनिवर्सरी के विशेष मौके पर तैयार किया गया था. जी हाँ और इसमें डिज्नी के 50 कैरेक्टर्स को दिखाया गया था, जो कि पूरी तरह से सोने से बने हुए थे. इसका वजह 40 किलो था और इस ट्री को बनाने में 2 महीने का वक़्त लगा था. आपको बता दें कि इस क्रिसमस ट्री की क़ीमत क़रीब 32 करोड़ रुपये आंकी गई थी. 

1