Trending Topics

अंटार्कटिका में बहते इस खूनी वॉटरफॉल का रहस्य खुला

Blood fall mystery

दुनिया भर में कई रहस्यमयी और अजीब चीज़ें मौजूद है. जिनसे जुड़े रहस्य से अब तक पर्दा नहीं उठा पाया है . आज हम आपको एक ऐसी ही रहस्यमयी जगह के बारे में बताने जा रहे है. अंटार्कटिका अपनी बर्फ के चलते काफी चर्चा में रहता है. लेकिन यहाँ एक रहस्यमयी चीज़ भी है. वह रहस्यमयी जगह है यहाँ स्थित एक रहस्यमयी वाटरफाल. जिसे Blood Falls यानी की खुनी वॉटरफॉल भी कहा जाता है.

इस वॉटरफॉल को ऑस्ट्रेलियन जियोलॉजिस्ट, ग्रिफ़िथ टेलर ने 1911 में खोज निकाला था. हाल ही में इस ख़ूनी वाटरफॉल के रहस्य से पर्दा उठाया गया है. हाल ही में की गयी स्टडी के अनुसार, इस वॉटरफॉल के पानी में भरपूर मात्रा में ऑयरन ऑक्साइड मौजूद है. इसी वजह से यहाँ का पानी लाल है.

जापान में प्रथा को बचाने के लिए खुला खास स्पा, जहाँ नग्न होकर एकसाथ नहाते है सभी लोग

रूस ने लांच किया आर्टिफीसियल स्टार Mayak, दुनिया के हर कोने से देखा जा सकेगा

कोरियन आर्टिस्ट ने पेंटिंग्स के जरिये दिखाए रोमांटिक लाइफ के रंग

परंपरा के नाम पर निकाली जाती है ज़िंदा महिलाओं की शव यात्रा

 

Recent Stories

1