ये हैं कुछ ऐसे देश, जहाँ सूरज देवता रात होने ही नहीं देते
दिन रात होना एक चक्र के समान है, जो नियमित होना ही है। लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जहाँ रात नहीं होती हैं। जी हाँ, वहा के बच्चे शायद चन्दा मामा को भी कम ही जानते होंगे। रात शब्द ही इन देशों के लिए बे मतलब के हैं। ऐसे ही कुछ देश हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जहां सूरज हमेशा ही रहता है और रात कभी नहीं होती। आइये बता देते हैं उन देशों के बारे में। इन देशों में 24 घंटे दिन जैसा उजाला बना रहता है। झना पहले नंबर पर है कनाडा।
कनाडा
यह गर्मी के दिनों में 50 से भी ज्यादा दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता है।
नॉर्वे
इसे लोग 'लैंड ऑफ द मिडनाइट सन' कहते हैं। यहां 20 घंटे का दिन होता है।
स्वीडन
ये ऐसा देश है जहाँ पर आधी रात में भी धुप देखि जा सकती है। यह मई से अगस्त तक आधी रात के वक्त सूरज डूबता है।
आइसलैंड
इस देश में आप यह की सुंदरता को बहुत ही करीब से देख सकते हैं लेकिन यहां पर मई की शुरुआत से जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता है।