Trending Topics

आखिर क्यों 15 अगस्त को उड़ाई जाती है पतंग

Do you know why people fly kite ON independence day

भारत के लिए 15 अगस्त का दिन खास रहता है. इस दिन हम सभी जानते हैं कि भारत आजाद हुआ था. इस दिन देश तिरंगे के रंग में रंगा होता है और हर- तरफ आज़ाद भारत का जश्न मनाया जा रहा होता है. वैसे इस जश्न के बीच कई लोग पतंग भी उड़ाते हैं लेकिन आपने सोचा है कि आखिर पतंग क्यों उड़ाई जाती है वो भी इस दिन. आज़ के समय में 15 अगस्त को पतंग उड़ाना एक परंपरा सी बन गई है. जी दरअसल आसमान में उड़ती पतंग स्वतंत्रता, आनंद और देशभक्ति का प्रतीक मानी है. इसी के साथ यह पतंगे उस ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण घटना की तरफ भी इशारा करती है, जो स्वतंत्रता दिवस पर पतंग उड़ाने की ख़ास वजह है.

You may be also interested

1