Trending Topics

रेप के डर से IIM रोहतक से तौबा कर रही है देश की बेटिया

due to rapes indian girls not taking admission in IIM rohtak

हरियाणा के रोहतक ज़िले में एक 10 साल की मासूम बच्ची उसके पिता की दरिंदगी का शिकार हुई है. वह 5 माह से गर्भवती है. खबरों के अनुसार, उसका सौतेला बाप बच्ची के साथ रेप करता था. फिलहाल बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. वैसे ये रोहतक का पहला मामला नहीं है. जहाँ महिलाए बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है. इसी का नतीजा है की यहाँ आने से अब महिलाए और लड़कियां कतराने लगी है.

IIM रोहतक 2016 में 145 लड़कों के मुकाबले महज़ 9 लड़कियों दाखिला लिया था. जबकि ये आकड़ा 2013 में 78 लड़को के मुकाबलों 73 लड़कियां और 2014 में 95 लड़को के मुकाबले 50 लड़कियों का था.

इन आकड़ो से साफ़ पता चलता है की देश की लड़कियों के मन में रोहतक को लेकर किस तरह का डर बना हुआ है. हालाँकि हरियाणा सरकार इंस्टीट्यूट के अधिकारीयों ने कुछ कदम उठाने का फैसला किया है. जिससे एक बार IIM रोहतक में पढाई के लिए लड़कियां आये और खुद को सुरक्षित महसूस करे.

Recent Stories

1