Trending Topics

दोस्ती निभाने में इंसान ही नहीं जानवर भी बहुत आगे है

friendship of cow and tortoise

दोस्ती किसी से भी हो सकती है। फिर चाहे वो इंसान हो या जानवर। आज हम आपको जानवरो की दोस्ती एक बारे में बताने जा रहे है।

दरअसल में अभी हाल ही में लियॉनार्डो नाम का कछुआ और साइमन नाम की गाय की दोस्ती सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। हर कोई इनकी दोस्ती के बारे में बात कर रहा है।

दरअसल में हुआ यूँ था की बैंकॉक के चिड़ियाघर में  लियॉनार्डो नाम के कछुए को लाया गया था। तब वहीं पर साइमन नाम की गाय अपनी माँ के साथ रहती थी।

एक बार वह मुसीबत में आ गई थी। उसका पाँव का एक हिस्सा टूट गया था जिसके लिए उसकी रेस्क्यू सेंटर ने एक प्रोस्थेटिक की हेल्प से चलने में मदद की थी। इसके बाद उसे खुले मैदान में कछुए के पास ठहराया गया था।

जब वह ठीक हो गई तो उसे उसकी माँ के पास भेजा जाने लगा, तो उसने उस जगह जाने से इनकार कर दिया क्योंकि अब वो कछुए की बहुत ही अच्छी दोस्त बन चुकी थी।

Recent Stories

1