गूगल भी मना रहा है ऑफिस के सबसे खास टूल Hole Puncher का जन्मदिन
होल पंचर ऑफिस के लिए कितना ज़रूरी टूल है ये तो ऑफिस वाले बन्दे ही जान सकते हैं. कितना काम होता है और कितने काम का है ये आप वही लोग जान सकते हैं जो इसका इस्तेमाल करते हैं. ऑफिस के काम में आप भी इस यूज़ में लेते होंगे और खूब सारे पेज में छेद यानी होल भी करते होंगे.
तो क्या आप जानते हैं आज यही ऑफिस का सबसे खास टूल अपना 131वां जन्मदिन मना रहा है. जी हाँ, इसी खास मौके पर अब तो गूगल ने भी अपना डूडल बदल लिया है.
तो आज हम आपको इसकी कुछ हिस्ट्री बताने जा रहे हैं. लेकिन इसके पहले ये भी बता दे कि 14 नवंबर को चाचा नेहरू का भी जन्मदिन है जिसे हम सभी बाल दिवस के रूप में मनाते हैं. ये दिन बच्चों का दिन होता है और इसी के साथ आज होल पंचर का भी जन्मदिन है.
आपको बता इसे सबसे पहले बनाने वाले थे जर्मनी के रहने वाले Matthias Theel . जिन्होंने सबसे पहले इस मशीन का अविष्कार किया था.
इसे सबसे पहले Friedrich Soennecken ने 14, नवंबर 1886, को फाइल में सेट किया था जिसके चलते इसका आज 131वां जन्मदिन है.