Trending Topics

Photos : इस टीवी एक्ट्रेस की बेटी इंटरनेट पर तोड़ रही हैं खूबसूरती के सारे रिकार्ड्स

pics of beyhadh actress kavita ghais daughter orvana ghai

सोनी टीवी का शो 'बेहद' हर किसी को पसंद आया और आखिरकार ये ऑफ एयर भी हो गया। इस शो  में जेनिफर विंगेट की मां का रोल निभा रही कविता घई को भी आप अच्छे से जानते होंगे जिन्हे बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की तरह कहा जाता है। टीवी शो में मां का रोल निभाने वाली कविता असल में दो बेटियों की माँ है जिसमे पहली बेटी का नाम है ऑरवाना और छोटी का नाम अहाना घई है।

वहीँ बड़ी बेटी ऑरवाना अपनी माँ के साथ स्क्रीन भी शेयर कर चुकी हैं और इसी सिलसिले में इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं।

आपको बता दे कि कविता ने 2015 में टेलिकास्ट शो 'दोस्ती... यारियां और मनमर्जिया' से डेब्यू किया था। और खास बात ये है कि मां-बेटी की जोड़ी ने इसी शो में स्क्रीन शेयर किया था।

Recent Stories

1