जयपुर में मिली 16वीं सदी में बनी मीनार
राजस्थान के (पुरातत्व और संग्रहालय विभाग DAM) ने जयपुर में एक मुग़लकाल की मीनार और सराय क़िला खोज डाला है। जी दरअसल यह नेशनल हाईवे 8 पर दुदू इलाके में मिली है। बताया जा रहा है इन्हें 16वीं सदी में बनाया गया था और जंगली पेड़-पौधों में यह खो गया था जिसके कारण इन्हें देख पाना संभव नहीं हो पाया था।