Trending Topics

5 साल में तैयार हुआ देश का पहला 'शौर्य स्मारक', लागत 41 करोड़

Shaurya Smarak to be first war memorial in India

मातृभूमि की रक्षा के लिए देश की सीमा पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान और भारतवासियों में देश के लिए राष्ट्रभक्ति भाव जाग्रत करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा यहां बनाये गये ‘शौर्य स्मारक’ का लोकार्पण 14 अक्टूबर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे.

आप भी जानिए शौर्य स्मारक में क्या है खास बाते-

 

* 41 करोड़ रुपये से लागत से देश में अपनी तरह के अकेले शौर्य स्मारक को राजधानी की खूबसूरत अरेरा हिल्स के 12.67 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है.
* इसमें शहीदों के नाम के अलावा सीमा पर लड़ने वाले सैनिकों के मुश्किल हालात दिखाए गए हैं.
* ये देश का पहला ऐसा शौर्य स्मारक है जिसे सेना ने नहीं बनाया है.

* स्मारक में जीवन औऱ मृत्यु के बाद के दृश्य भी दिखाने की कोशिश की गई है.
* शहीदों की याद में ये शौर्य स्तंभ बना है, जिसकी लगातार जलने वाली ज्योति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलाएंगे.
 * थल सेना, वायु सेना और नौ सेना, तीनों सेनाओं के काम करने के मुश्किल हालात दिखाए गए हैं.

* 1947 के विभाजन के दौरान के युद्ध, 1965-1971 के युद्ध और कारगिल युद्ध का सजीव चित्रण किया गया है.
* सियाचीन में माइनस 40 डिग्री तापमान पर तैनात रहने वाले सैनिकों के मुश्किल हालातों को भी दिखाया गया है.
*  शौर्य स्तंभ के पीछे शहीदों के नामों को उकेरा गया है.
* शौर्य स्मारक को बनने में पांच साल से ज्यादा वक्त लगा.

Video

You may be also interested

1