Trending Topics

स्पेस से लौटने पर अंतरिक्ष यात्रियों में बढ़ जाता है ये ख़तरा

Space Is Destroying Astronauts Red Blood Cells

दुनियाभर में कई चीजें हैं जिनके बारे में आप सभी ने पढ़ा होगा और शादी नहीं भी. ऐसी ही एक चीज है 'स्पेस एनिमिया' (Space anemia). जी दरअसल अब इसका एक बड़ा ख़तरा महसूस होने लगा है. आप सभी को बता दें कि अंतरिक्ष में जाने से यात्रियों के खून में लाल रक्त कोशिकाएं (Red Blood Cells) कम होने लगती हैं और इसी को स्पेस एनिमया का नाम दिया गया हैं. जी हाँ और ऐसे में इनका बहुत ज़्यादा कम हो जाना, यात्रियों के लिए काफ़ी परेशानी का कारण बन सकता है. कहा जा रहा है यह एक ऐसी समस्या है, जिसका समाधान वैज्ञानिक तलाशने में लगे हैं. 

1