इन तरीकों से हटाएं अपनी Tattoos के निशान, वो भी हमेशा के लिए
यूथ्स में टैटू (tattoos) का क्रेज़ काफी देखने को मिलता है आजकल। मतलब ज़माने के साथ साथ ये भी बदलते रहते हैं। लेकिन अगर बात करें टैटू की तो एक बार बनने के बाद इन्हें हटाना बहुत ही मुश्किल होता है। क्योंकि वो छप चुके होते हैं स्किन पर और नामुमकिन हैं उन्हें हटाना। लेकिन अगर फिर भी आप उन्हें हटाना ही चाहते है तो हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने टैटूज को हटा सकते हैं। वो भी हमेशा के लिए।
टैटू रिमूवल क्रीम
इस क्रीम से आप अपने टैटू के निशान को हटा सकते हैं। लेकिन अगर टैटू ज्यादा पुराना हो चूका है उसके निशान मिटाना थोड़ा मुश्किल होगा। जिसमे कई बार समय भी लग जाता है।
उच्छेदन विधि
इस में टैटू को चाकू से निकल जाता है और उन जगहों पर टाँके लगा दिए जाते हैं।
इंटेंस पल्स्ड लाइट थेरेपी
ये एक लेज़र सर्जरी हैं जिससे टैटू हमेशा के लिए हट सकता है। इसके लिए हाई इंटेंसिटर की लाइट का इस्तेमाल किया जाता है।
हाइड्रोक्विनोन
इसमें केमिकल से टैटू को हटाया जाता है जिसमे टैटू के साथ निशान भी पूरी तरह हट जाते हैं। लेकिन इस थेरेपी को उन लोगों को इस्तेमाल नही करना चाहिए जिसे लिवर या किडनी की समस्या हो।