Trending Topics

87 बार शादी कर चुका है ये आदमी, अब है 88 की तैयारी

This Man Marrying For 88th Time Bride Is ExWife

आज के समय में शादी-विवाह बहुत आम हो गया है और लोग एक नहीं बल्कि दो से पांच शादिया तक कर लेते हैं। हालाँकि आज हम जिस मामले के बारे में बताने जा रहे हैं उसके बारे में जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। जी दरअसल जो मामला है वह इंडोनेशिया का है। इस मामले ने सारी दुनिया को हैरान कर दिया है। इस मामले में यहां रहने वाला एक शख्स ने अपनी ज़िंदगी में इतनी बार शादी कर ली है, जिसकी आप कल्पना भी कर सकते हैं। जी हाँ, मिली खबर के मुताबिक जनाब कान 61 साल की उम्र के है और अब 88वीं बार शादी करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि इतनी ज्यादा बार शादी करने के कारण लोग इन्हें प्लेबॉय किंग कहते हैं।

हालाँकि सबसे बड़ी और मजे की बात तो ये है कि इस बार वो जिनसे शादी करने जा रहे हैं वो उनकी एक्स वाइफ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले जब कान ने इस महिला से शादी की थी तो वह एक ही महीने चली थी। वहीं अपनी पूर्व पत्नी को लेकर उन्होंने कहा कि, 'भले ही हमें अलग हुए काफी समय हो गया है, लेकिन हमारे बीच प्यार अभी भी मजबूत है यही वजह है कि हम एक बार फिर से शादी कर रहे हैं।'

आप सभी को यह जानकर हैरानी होगी कि कान की सबसे पहले शादी 14 साल की उम्र में की थी और उस समय उनकी पहली पत्नी उनसे दो साल बड़ी थी। वहीं हाल ही में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मेरे खराब रैवया के कारण मेरा रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं टिक पाया और शादी के दो साल बाद मेरा तालाक हो गया। जी हाँ और इस घटना के बाद कान को बड़ा गुस्सा आया और इसके बाद ही उन्होंने एक पर एक शादी करनी शुरू कर दी। 

अब हाल ही में कान ने यह भी कहा, 'मैं ऐसा काम नहीं करना चाहता जो महिलाओं के लिए अच्छा न हो। मैं उनकी भावनाओं से खेलने से भी इनकार करता हूं और अनैतिक रिश्ते से अच्छा है कि मैं उनसे शादी कर लूं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कान ने भले ही इतनी शादी की हो लेकिन उनके कितने बच्चे इसकी कोई जानकारी नहीं है।'

बॉडी पेंट और यूनिक डिज़ाइन के लिए फ़ेमस है इथोपिया की कारो जनजाति

49 की होकर भी सेक्सी और हॉट दिखती हैं ऐश्वर्या राय

उर्फी जावेद का अंदाज देख मदहोश हो जाएंगे आप

 

Recent Stories

1