Trending Topics

एक ऐसी कार जो देखते ही देखते बन जाती है रोबोट...!

Such a car that becomes a robot on sight...!

सुनकर हैरान होना लाज़मी है। आपने हॉलीवुड की कई मूवीज देखी होंगी जिसमे कारे चंद मिनट में रोबोट में बदल जाती है। लेकिन आज हम आपको सच में बताने जा रहे है की ऐसा हुआ है। हम आपको बता दे की दुनिया की पहली ट्रांसफॉर्मर कार बनकर अब तैयार है।

 

तुर्की के 12 इंजीनियरो और 4 टेक्नीशियन ने मिलकर एक ऐसी कार बनाई है जो की कुछ ही सेकेण्ड में रोबोट बन जाती है। इनकी मेहनत से इन्होंने बहुत ही मुश्किल काम आसान कर डाला है। इन लोगो ने बीएमडब्ल्यू कार को रोबोट में बदल दिया। ये कार रोबोट बनने में सिर्फ 50 मिनिट का वक्त लेती है।

यह कार रिमोट से चलती है। ये रोबोट कार 120 डिग्री घूम सकती है। इस रोबोट के दो हाथ, दो पैर और सर भी है। सबसे बड़ी खासियत यह है कि ट्रांसफार्मर कार बनाने वाली कम्पनी लैटरों दुनिया की जानी मानी ऑटोमोबिल कंपनी है। लैटरों ने इस रोबोट कार का नाम एण्टिमोन रखा है। कंपनी का कहना यह है की अभी 5 रोबोट बनाए गए है। जल्दी ही इसे चलाने के लिए फंक्शन जोड़ा जाएगा। यह कार से रोबोट बनने के बाद चल नहीं पाती, लेकिन इसके लिए इंजीनियर्स प्रयास कर रहे है।

You may be also interested

Recent Stories

1