मुकेश अम्बानी की बड़ी घोषणा, 31 मार्च 2017 तक जिओ इन्टरनेट फ्री
रिलायंस जिओ की सिम को लेकर आज मुकेश अम्बानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जिसके अंतर्गत उन्होंने कई अहम बातें की है. इसके साथ ही यह भी देखने को मिला है कि अम्बानी ने जिओ सिम को लेकर कई फैसले भी किए है. यह भी देखने को मिला है कि मुकेश अम्बानी ने ना केवल अब तक के रिलायंस जिओ के सफर को अहम बताया बल्कि साथ ही जिओ के आगे के सफर को लेकर भी घोषणा को अंजाम दिया है. चलिए जानते है क्या है वे अहम बातें-
* नए ग्रहको को 31 मार्च 2017 तक इंटरनेट सेवाएं फ्री.
* हर रोज 6 लाख नए ग्राहक.
* 5 मिनट में एक्टिवेशन.
* सरकार और ट्राई का शुक्रिया.
* 2017 तक 4 लाख सेंटर.
* लोगों के भरोसे के लिए शुक्रिया.
* अन्य किसी कंपनी ने साथ नहीं दिया, जिस कारण कॉल ड्राप हुआ.
* अब जियो की होम डिलीवरी शुरू
* इंटरनेट की स्पीड और बढ़ोतरी होगी.
* 3 दिसंबर के बाद जिओ सिम लेने पर नहीं मिलेगा वेलकम ऑफर
* जिस काम में एयरटेल को 12 साल लगे वो जिओ ने 83 दिनों में कर दिया.
* इन्टरनेट उपयोग करने की सीमा 1 जीबी की.
* नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया