आज है हम सब के चहेते Facebook का जन्मदिन, जानिए कुछ खास बातें
आप सभी को ना मालूम हो लेकिन आज हम आपको बता दें आज हम सबकी चहेती, हमारी जान मान, हमारी सबकुछ, फेसबुक का बर्थडे है। आपको बता दें की आज फेसबुक को 13 साल हो गए है। 4 फरवरी 2004 को मार्क जुकरबर्ग ने दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट 'फेसबुक' की शुरुवात की थी। आज फेसबुक का बर्थडे है तो आज हम आपको इससे जुड़े कुछ फैक्ट्स बताने जा रहें है।
3 महीने में 5.84 बिलियन डॉलर
यह सोशल साइट हर तीन महीने में 5.84 बिलियन डॉलर यानि 397616400000 रु. कमाती है।
2003 में फेसमैश साइट
इसकी शुरुआत में इसका नाम फेसमैश साइट था जिसकी शुरुआत 2003 में हुई थी।
ब्लू रंग
सबसे पहले जब इसकी शुरुआत हुई थी तो इसमें हर एक चीज़ ब्लू रंग में नजर आती थी।
thefacebook.com
फेसबुक होने से पहले इसका नाम thefacebook.com था।