चाचा की गलती की सजा 8 साल की बच्ची को मिली, पंचायत ने सुनाया 28 साल के लड़के से शादी का फैसला
दुनिया भर में कई अनोखी रस्मे आज भी प्रचलित है. जिनके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. एक ऐसी ही रस्म पडोसी देश पाकिस्तान में निभायी जाती है. जिसका नाम है 'वानी', इस रस्म में किसी पुरुष की गलती की सजा उसके परिवार की बच्ची को दी जाती है. हाल ही में इसका ताज़ा मामला सामने आया है. जहाँ एक चाचा की गलती की सजा उसकी 8 साल की भतीजी को 28 साल के लड़के से शादी कर के मिली है. पाकिस्तान के सादिकाबाद में रहने वाली बच्ची के चाचा ने एक लड़की से अपनी शादी तोड़ ली थी.
इस पर पंचायत बैठी और फैसला हुआ की शादी तोड़ने पर या तो 8 लाख रुपये रूपए दिए जाए या फिर फिर शादी तोड़ने वाले पुरुष के खंडन की किसी लड़की की शादी लड़की के भाई से करवाई जाए. ऐसे में परिवार के पास सरकार से मदद की गुहार लगायी है. जिसके बाद पंजाब प्रान्त के चीफ मिनिस्टर शहबाज़ खान ने मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है. अब देखना है की इस पूरे मामले पर सरकार क्या फैसला लेती है.
Video : मम्मी के डांटने पर इतना रोया ये छोटा सा बच्चा
एक ऐसा अजीबोगरीब पार्क जो बना है स्कल्पचर से
(PHOTOS) एक ऐसा अजीबोगरीब पार्क जो बना है स्कल्पचर से