Trending Topics

13 जनवरी को है लोहड़ी, जानिए क्यों मनाया जाता है पर्व

What is Lohri Why is it celebrated

हर साल मनाया जाने वाला त्यौहार लोहड़ी इस साल भी मनाया जाने वाला है. इस साल यह पर्व 13 जनवरी को आ रहा है. हर साल इस पर्व को मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता है. वैसे इस पर्व को बहुत ही धूम धाम से मनाते हैं. यह पंजाबियों का विशेष त्यौहार माना जाता हैं और वह सभी लोहड़ी को धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन नाच, गाना और ढोल बजते हैं और यह सब पंजाबियों की शान है. वैसे इसके बिना पंजाबियों के सभी त्यौहार अधूरे होते हैं. लोहड़ी के दिन गजक, रेवड़ी, मुंगफली आदि खाई जाती हैं और सरसों का साग और मक्का की रोटी बनाते हैं. 

 

1