Trending Topics

जानिए, USB केबल पर यह तीर की तरह निशान क्यों होता है?

Know, USB cable, like the arrow mark is why?

हम ऐसी बहुत सी इलेक्ट्रिकल चीजो का उपयोग करते है जिसपर कोई न कोई निशान बना रहता है लेकिन यह निशान बेवजह नहीं होता है. हम कई ऐसी चीजें काम में लेते हैं जिनके ऊपर कुछ न कुछ निशान बना होता है और हर निशान बेवजह ही नहीं बनया जाता है। यदि आपने कभी गौर किया होगा तो हर USB केबल पर आपको एक तीर जैसा निशान दिखाई देता है, लेकिन शायद ही आपको यह बात पता होगी की USB पर निशान क्यों बनाया जाता है? तो आज हम आपको बताते है कि यह निशान क्यों बनाते है.
 

दरअसल इस निशान को ज्योमेट्रिक चिह्न कहते हैं जो ये बताता है कि ये एक स्टैंडर्ड पोर्ट है जिससे आप कई तरह के डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं.

लेकिन यदि देखा जाये तो USB का ये चिन्ह Neptune (वरूण) के त्रिशूल की नक़ल है जिसे त्रिशूल शक्ति का प्रतीक माना जाता है वैसे ही जैसे USB के इस चिन्ह को भी तकनीकी शक्ति का प्रतीक कहा जा सकता है.

इस निशान के साथ-साथ USB पर एक गोल और एक चौकोर निशान बना रहता है जो गोल निशान उस पावर को दिखाता है दिसे USB अॉपरेट करता है। चौकोर निशान वोल्टेज़ दिखाता है.

You may be also interested

1