Trending Topics

बहुत स्माइली भेजते हो ना, जानते हो कहाँ से आई?

Who Really Invented the Smiley Face

आज आप स्माइली का उपयोग तो करते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्माइली आई कहाँ से...? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि आखिर स्माइली कहाँ से आई. जी दरअसल साल 1963 में Worcester, Massachusetts की एक State Mutual Life Assurance Company कुछ मुश्किल हालात से गुज़र रही थी. उसके बाद कर्मचारियों में उत्साह और प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए उन्होंने Harvey Ross Ball, एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर को काम पर रखा जो एक ऐसी तस्वीर बना सकें जिससे की दफ़्तर में काम कर रहे लोगों का मनोबल बढ़े. 

उसके बाद Ball ने केवल 10 मिनट का समय लिया और पीले पन्ने पर एक स्माइली फ़ेस बना दिया. इसके लिए उन्हें $45 मिले थे.

कहा जाता है कंपनी ने Ball की ये डिज़ाइन बटन और पोस्टर पर प्रिंट करवा कर अपने सभी कर्मचारियों में बांट दिए. लेकिन उस समय इस डिज़ाइन ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की और देखते ही देखते ये पीला स्माइली चेहरा ग्रीटिंग कार्ड्स, टी-शर्ट्स से लेकर स्टिकर तक सब पर छपने लगा. अब आपको समझ आया कि आखिर कहाँ से आया स्माइली... वैसे इस डिज़ाइन के सर्वाधिकार को लेकर कई लड़ाइयां चली. वहीं अब आज के समय में बात करें तो आज The Smiley Company एक वर्ष में $ 130 मिलियन से अधिक बनाती है और दुनिया की शीर्ष 100 लाइसेंसिंग कंपनियों में से एक है.

क्या आप जानते हैं एकदंत अवतार की कथा?

आखिर क्यों बप्पा को कहा जाता है लम्बोदर

 

1