आखिर क्यों करते है कुत्ते गाड़ी के टायर और दीवार पर पेशाब
हम सभी ने कुत्तो को पेशाब करते हुए तो देखा ही है कभी किसी पेड़ के पास तो कभी किसी गाडी के टायर पर, या दीवार पर। अधिकतर कुत्तों को इन्ही जगह पर पेशाब करते हुए पाया जाता है। लेकिन कभी सोचा है की ऐसा क्यों ? नहीं ना तो आइए हम आपको बताते है की ऐसा क्यों ? दरअसल में कुत्तों को पेशाब करने के लिए खाली जगह की जरूरत होती है। जितनी ज्यादा खाली जगह उन्हें मिलती है वो उन्हें कम लगती है। इसके अलावा एक कारण यह भी है की कुत्ते बिल्कुल सीधी खड़ी जगह पर पेशाब करना उचित मानते है इसलिए वे किसी कार के टायर, पेड़, खम्बा या कोई दीवार को चुनते है।
आपको बता दें की जब भी कुत्ते पेशाब करते है तो उनका निशाना बेहद ही सटीक होता है। और कुत्ते जब भी पेशाब करते है तो दूसरे कुत्तों की नाक की ऊंचाई पर पेशाब करते है क्योंकि ऐसा करने से दूसरे कुत्तों के पास उनकी गंध होती है जिससे की वो कुत्ते अपने क्षेत्र के कुत्ते की पहचान उससे करवा सके। इसी के साथ हम आपको यह भी बता दें की पेशाब करने के तरीके को देखकर यह कहा जा सकता है की कुत्ते वाकई में काफी अक्लमंद होते है।
कभी शादी और सेक्स ना करने वाली सोफिया, करने वाली है अपने मंगेतर से 24 अप्रैल को शादी
हम्मा हम्मा का रीमिक्स वर्जन तो सुन चुके होंगे आप अब आइए सुनते है इसका वीणा वर्जन