Trending Topics

आखिर क्यों होते हैं बादल सफेद और नीली, जानते हैं आप?

Why Is the Sky Blue and white

बादल का रंग वैसे तो नीला है लेकिन कभी वह काले और सफेद रंग के दिखाई देते हैं. तो आज हम आपको इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों?  

कहा जाता है बादलों में मौजूद पानी की बूंदे या महीन कणें सूर्य से निकलने वाली किरणों को रिफ्लेक्ट कर देती हैं. जी दरअसल वह किरणों को वापस भेज देती हैं और ऐसा करने से केवल सफेद रंग बचता है. वहीं बादल सूर्य से निकलने वाली सफेद किरणों को अवशोषित कर लेते हैं, इस वजह से हमें बादल का रंग सफेद दिखता है. 

 

1