Trending Topics

सावन: आखिर क्यों कहते हैं शिव जी को नीलकंठ

why lord shiva ji called neelkanth

सावन का महीना सबसे पावन महीना कहा जाता है. इस महीने में भोलेनाथ का पूजन किया जाता है. कहा जाता है सावन के महीने में भोले बाबा का पूजन करने से सभी काम बन जाते हैं. सावन के महीने में पूजा करने से भोले बाबा अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूरा करते हैं. वैसे भोले बाबा को कई नामों से जाना जाता है जैसे शिव, संभु, भोलेनाथ, भोले शंकर, नीलकंठ, गंगाधर आदि. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों भोले बाबा को नीलकंठ कहा जाता है.

1