Trending Topics

पुलिस फोर्स में शामिल होने के लिए महिलाओं को देना पड़ता है वर्जिनिटी टेस्ट

womens give virginity test to be police cop

आज की इस मॉडर्न दुनिया में भी लोग महिलाओ को उनकी वर्जिनिटी के आधार पर जज करते है. यह हाल सिर्फ भारत का ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का है. एक ऐसा ही चौकाने वाला मामला हम आपको बताने जा रहे है. जहाँ पुलिस फाॅर्स में भर्ती होने के लिए महिलाओ को पहले आना वर्जिनिटी टेस्ट देना पड़ता है. यह सब होता है इंडोनेशिया में, जहाँ महिलाओ को पुलिस में शामिल होने के लिए खुद को वर्जिन साबित करना पड़ता है.

इतना ही नहीं इंटरव्यू के दौरान महिलाओ को अपनी खूबसूरती का प्रदर्शन भी करना पड़ता है. महिलाओ को यहाँ अपनी वर्जिनिटी साबित करने के लिए टू फिंगर टेस्ट से गुज़रना पड़ता है. इस टेस्ट को पास करने साथ ही इन महिलाओ को यहाँ की पुलिस फाॅर्स में शामिल होने के लिए अपनी खूबसूरती का प्रदर्शन करना पड़ता है. सबसे चौकाने अली बात ये है जो कमिटी इन महिलाओ की खूबसूरती का आंकलन करती है. उनमे केवल पुरुष ही शामिल होते है.

ये है दुनिया की सबसे लम्बी टांगो वाली महिला, जीत चुकी है ओलिंपिक मैडल

ये है दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल, वजन जान हैरान हो जायेंगे आप

1 करोड़ 56 लाख रुपए खर्च कर खंडहर गुफा को बनाया आलीशान घर, तस्वीरें Viral

इन्दौरी तड़का : यहाँ की छोरियों को शॉपिंग में कोई नी फ़ैल कर सकता

 

1