दुबई में मिल रही है सबसे महंगी बिरयानी, 23 कैरेट गोल्ड से है गार्निश

अगर आप नॉनवेज खाने वालों की लिस्ट में शामिल हैं तो आपको बिरयानी बहुत पसंद होगी। आप सभी ने अब तक कई बार बिरयानी खाई होगी लेकिन दुनिया की सबसे महंगी बिरयानी के बारे में आप जानते हैं। सुनकर शॉक्ड हो गए ना लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया की सबसे महंगी बिरयानी के बारे में। जी दरअसल आज हम बात कर रहे हैं दुबई के बारे में जहाँ भी बिरयानी के दीवानों की कोई कमी नहीं है। वैसे यहां के लोगों को बिरयानी से कुछ अधिक ही प्यार है, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहां के एक रेस्टोरेंट ने दुनिया की सबसे महंगी बिरयानी लॉन्च की है।

जिसकी क़ीमत क़रीबन 20 हज़ार रुपये है। जी दरअसल DIFC में स्थित Bombay Borough रेस्टोरेंट की ये रॉयल बिरयानी 23 कैरेट सोने से सजी है और इसमें बहुत सी चीज़ें डाली गई है। वैसे आम आदमी के लिए यह रकम बहुत अधिक है।

आपको हम यह भी बता दें कि इस रेस्टोरेंट ने इस रॉयल बिरयानी को अपनी पहली एनिवर्सरी पर मेन्यू में शामिल किया है। जी हाँ और इस बिरयानी में कश्मीरी मटन कबाब, पुरानी दिल्ली मटन चॉप्स, राजपूत चिकन के कबाब, मुगलई कोफ़्ते और मलाई चिकन भी शामिल होता है। इसके अलावा इस बिरयानी को केसर और खाए जा सकने वाले 23 कैरेट गोल्ड से गार्निश किया जाता है। आप इसे ऑर्डर करेंगे तो यह केवल 45 मिनट के अंदर आपको मिल जाएगी। इस आपको बढ़िया सॉस, करी और रायता के साथ परोसा जाएगा।
OMG! कृष्णा से मिलने की चाहत में महिला ने किया ये कारनामा
चीन में अब दौड़ेगी बिना पहिये वाली ट्रेन
पत्नी ने देखी पति के फ़ोन में ऐसी तस्वीर कि कर दिया चाकू से हमला