Trending Topics

ये है दुनिया की सबसे गर्म Top 5 प्लेसेस

worlds Top 5 most hottest places

इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है. शहरो का तापमान 40 डिग्री के भी पर जा रहा है. इस गर्मी की वजह से लोगो का बुरा हाल है. लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा की दुनिया में ऐसी कई जगह है. जहाँ जबरदस्त गर्मी पड़ती है. इसी वजह से इन जगह को दुनिया की सबसे HOT प्लेसेस कहा जाता जाता है.

दश्त-ए-लुत, ईरान

इसे धरती की सबसे गर्म जगह माना जाता है. 2004 में यहां का तापमान 70 डिग्री और 2005 में 70.7 डिग्री पंहुचा था. यहाँ इतनी गर्मी पड़ती है की यहाँ किसी भी जीव का रहना मुश्किल है.

क्वींसलैंड, ऑस्ट्रेलिया

इसे दुनिया का सबसे शुष्क महाद्वीप कहा जाता है. लोग इसे 'बैडलैंड्स' भी कहते है. 2003 में यहां भयंकर सूखा पड़ा था. उस समय यहाँ का तापमान 69.3 डिग्री सेल्सियस था.

केव ऑफ द क्रिस्टल, मैक्सिको

इसे दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक क्रिस्टल माना जाता है. यहाँ की हवाओ का तापमान 58 डिग्री सेल्सियस तक रहता है.

अल-अजीजियाह, लीबिया

लीबिया की राजधानी त्रिपोली से 40 किलोमीटर दूर स्थित अल-अजीजियाह दुनिया के सबसे गर्म शहरो में से एक है. 1922 में यहाँ का तापमान 57.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था.

1