Trending Topics

यहाँ राजा के सामने नग्न होकर नाचती है लडकियां

African Country Swaziland Eswatini Unique And Weird culture

आजके समय में दुनिया में ना जाने कितनी ही परम्पराएं हैं जो हैरान कर देती हैं. ऐसे में इन सभी में शामिल ऐसा ही एक देश है स्वाजीलैंड. जी हाँ, यहाँ अजब-गजब कानूनों के बारे में तो जानकर आप हैरान ही रह जाएंगे. दरअसल, स्वाजीलैंड एक अफ्रीकी देश है और यह देश अपनी परम्परा के लिए काफी सुर्ख़ियों में रहता है. आप सभी को बता दें कि पिछले साल यहां के राजा मस्वाती तृतीय द्वारा अपने देश का नाम बदलकर 'द किंगडम ऑफ इस्वातिनी' रखा गया था.  वहीं मिली खबरों के अनुसार देश की आजादी के 50 साल पूरे होने पर यह अनोखी घोषणा हुई थी और इसकी एक और विशेषता यह है कि यहां पर हर साल अगस्त-सितंबर महीने में महारानी की मां के शाही गांव लुदजिजिनी में 'उम्हलांगा सेरेमनी' फेस्टिवल होता है, जिसमें 10 हजार से ज्यादा कुंआरी लड़कियां और बच्चियां शिरकत करती हैं. 

वहीं समारोह में राजा के सामने कुंआरी लड़कियां डांस करती हैं और नेशनल जियोग्राफिक की रिपोर्ट की माने तो, इन्हीं लड़कियों में से राजा अपनी नई रानी को भी चुनते हैं. कहा जाता है यह लड़कियां बिना कपड़ों के ही राजा और समस्त प्रजा के सामने नृत्य करती हुई पाई जाती हैं और यहां की वृद्ध महिला जवान लड़कियों को शादी होने तक वर्जिनिटी और अपने शरीर को सुंदर बनाए रखने की सीख प्रदान करती है. कहा जाता है यहाँ महारानी की मां के शाही गांव लुदजिजिनी में 'उम्हलांगा सेरेमनी' फेस्टिवल में लड़कियों को अपनी परंपराओं को समझने और सीखने का बेहतर मौका भी इस तरह से मिलता है. 

यहाँ 5 दिनों तक कपड़े नहीं पहनती महिलाए, राक्षस है कारण

आखिर क्यों भगवान शिव ने लिया था हनुमान अवतार

गैरमर्द के पसंद आते ही यहाँ उनके साथ चली जाती है महिलाएं

 

You may be also interested

1