Trending Topics

बचपन की वो चीज़े जिन्हें हम कभी भूलकर भी नहीं भूल सकते

beautiful childhood memories

बचपन मेरा प्यारा बचपन कहाँ गुम हो गया, मेरा प्यारा बचपन. कभी कभी हम सोचते है की हम अगर छोटे ही रहते तो कितना अच्छा होता, काश हम कभी बड़े ही ना होते. बचपन बीत गया है और अब हम उसे वापस पा भी नहीं सकते. बचपन के दिन बेहद ही प्यारे होते है और हम हमारे बचपन की बात करें तो वो तो बेहद ही प्यारा रहा है हमारे बचपन में कई तरह की चीजें है जो हमने देखी है, और आज वो चीज़े देखने को नहीं मिलती. जैसे कई खाने की चीज़े, कई टीवी सीरियल्स, कई गेम्स और भी बेहद कुछ. और आज की बात की जाए तो आज  जो चीज़े बचपन में मिलती है वो शायद आने वाली पीढ़ी नहीं देख पाएगी. अक्सर यूँ ही होता आया है जो चीज़े हमारे जमाने में थी वो अब नहीं है और जो चीज़े अब है वो शायद आगे नहीं रहेंगी. ऐसे में आज हम आपको अपने बचपन की याद दिलाने आए है कुछ इस चीजों की तस्वीरों से जिन्हें देखकर कुछ ना हो लेकिन आँखों और दिल को काफी सुकून मिलता है.

बेबी को लेस पसन्द है।

याद है ना।

ये कैसे भूल सकते है।

ब्लू बोतल।

1