इन्होंने 700 साल पुरानी इस गुफा को बना दिया सुंदर आशियाना
अब आप सोच रहे होंगे कि कोई गुफा को भी घर बना सकता है क्या? या गुफा में रह सकता है क्या ? क्योंकि गुफा में तो कुछ भी नहीं होता. लेकिन इन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से सब हैरान रह गए। Angelo Mastropietro ने गुफा में अपना घर बना लिया।
दरअसल पूरा मामला यह है कि एक समय था तब Angelo Mastropietro ने एक तूफान से बचने के लिए एक गुफा मे अपनी जिंदगी बिताई थी। लेकिन शायद उन्हे नही पता था कि वही गुफा उनके लिए उनका सपनों का आशियाना साबित होगी।
आज करीब 700 साल बाद उन्होने इसी गुफा मे अपना आशियाना बनाया है। जिसे बनाने मे उन्हे 1000 घंटे खर्च करने पड़े।
एक ऑक्शन के समय यह गुफा बिकी भी है। पत्थरो को काटकर गुफा के अंदर खुदाई कर उन्होंने ऐसा Extraordinary Architecture खड़ा कर दिया जिसकी तुलना किसी से नही की जा सकती ।
Angelo ने अपने हाथो से इस गुफा का 80 टन का मलबा हटाकर पानी के नए पाईप्स भी लगाए और साथ ही इस गुफा का रेनोवेशन भी अब तो ख़त्म हो चुका है, और आप 288 डॉलर मे इसे रात गुजरने के लिए किराए पर भी ले सकते है।