यहाँ मिला दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा
डायमंड ज्वेलरी सभी को अच्छी लगती है और सभी इसे पहनने के लिए बेताब रहते हैं. वैसे हाल ही में अफ्रीकी देश बोत्सवाना (Botswana) में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा मिला है. जी हाँ, 1098 कैरेट के इस नायाब हीरे की खोज डायमंड माइनिंग करने वाली कंपनी देबस्वाना ने की है. आपको बता दें कि कंपनी ने इसे अपनी तरह का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डायमंड बताया है. जी दरअसल Debswana कंपनी ने इस डायमंड को देश के राष्ट्रपति Mokgweetsi Masisi को दिखाया.