अब टोपी से सुन सकेंगे कॉल और सांग्स
खोज की बात की जाए तो खोज के मामले में कई ऐसे वैज्ञानिक है जो बहुत ही आगे निकल चुके है। ऐसे में अभी हाल ही में एक ऐसी खोज की गई है जो बहुत ही लाजवाब और शानदार कहीं जा सकती है। जी हाँ दरअसल में एक ऐसी टोपी को बनाया गया है जो बहुत ही शानदार है इस टोपी में को अमेरिकी स्टार्टअप जीरोआई ने बनाया है जो बहुत ही शानदार है। इसे ब्लूटूथ कनेक्टेड कैप के रूप में बनाया गया है जो देखने में बहुत ही आकर्षक है।
इसकी कीमत 8000 रुपय है। इसे लगाने के बाद जो भी चाहे वो गाने सुन सकता है, कॉल पर बात कर सकता है और कहीं भी फ्री माइंड घूम सकता है।
यह एक अलग ही आविष्कार लग रहा है जो बहुत ही शानदार है। यह तो तय है की यह यूजर्स को खासा पसंद आने वाला है। यह कैप एक तरह से ईरफ़ोन के समान है ये ठीक वैसे ही काम करेगी जैसे एअरफोन्स करते है। इस टोपी को चार्ज भी करना पड़ेगा और एक बार चार्ज करने पर यह कम से कम 5 घंटे तक चलेगी। यह बहुत ही शानदार है और लाजवाब भी। जल्द ही इसकी बिक्री होना सम्भव है।
कोलकाता की सड़कों पर दिखा नवरात्रि का रंग, बनाई गई बड़ी बड़ी रंगोलियां
महिलाओं की ये बातें लड़कों को क्या, किसी को समझ नहीं आ सकती