Trending Topics

जब लड़के ने मांगी नहाती हुई लड़की की फोटो, दिखा कुछ ऐसा कि कह दिया बाय

boy want bathing photo of woman

सोशल मीडिया पर इन दिनों हमारे सामने महिलाओ के साथ छेड़छाड़ के कई मामले आते रहते है. इसी सिलसिले में आज एक और मामला देखने को मिला है. जी हाँ, मिली खबर के अनुसार एक लड़के ने एक महिला से वॉट्सएप पर उसकी न्यूडो फोटो की डिमांड की. महिला ने भी बिना कुछ सोचे उस लड़के को अपनी ऐसी ही तस्वीर दे दी. मगर जैसे ही लड़के ने उस तस्वीर को देखा वह बिना किसी देरी के तुरंत ही वहा से उसे बाय बोलकर निकल गया. 

अब आप यह सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है तो चलिए हम ही आपको यह बता देते है कि ऐसा कैसे हुआ? दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि वह लड़का महिला से वॉट्सएप पर चैट कर रहा था. इसके बाद दोनों के बीच नार्मल चैट शुरू हुई. इसके बाद लड़की ने कहा कि वह नहा रही है तो लड़के ने फोटो सेंड करने के लिए कहा. 

लड़के ने सोचा की वह उसे बाथटब वाली फोटो भेजेगी लेकिन जब तस्वीर सामने आई तो उसमे पानी महिला के मुँह तक आ रहा था. और इस फोटो में महिला के बाल पानी के कारण आगे आ रहे थे जो मूंछो के जैसे दिखाई दे रहे थे. जिसको देखते ही युवक ने तुरंत उसे बाय बोल दिया. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट भी काफी तेजी से वायरल हो रही है. आप भी देख लीजिए.

You may be also interested

1