पुरुष ने दिया बच्ची को जन्म, दुनियाभर में चर्चा
अगर कोई पुरुष कभी किसी बच्चे को जन्म दे तो? आप कहेंगे ऐसा नामुमकिन है. लेकिन ऐसा मुमकिन कर दिखाया है 21 साल के हेडन क्रॉस ने, उन्होंने इसी साल शुरुवात में शुक्राणुओं की मदद से गर्भवती होने का ऐलान किया था. दरअसल क्रॉस लिंग परिवर्तन करवा कर महिला से पुरुष बने थे. ब्रिटेन के सरकारी नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) द्वारा उन्हें शुक्राणु फ्रिज की प्रोसेस के लिए इंकार कर दिया गया था.
इसी वजह से वह संक्राणुओ की मदद से बच्चा पैदा करने में सफल रहे. उन्हें यह शुंक्राणु फेसबुक के जरिये मिला था. क्रॉस ने बताया की. वह अब बिलकुल स्वास्थ्य है. उन्होंने एक लड़की को ऑपरेशन की मदद से जन्म दिया है. बता दी की इस तरह का ये पहले मामला नहीं है. इससे पहले 2008 में अमेरिका के रहने वाले एक व्यक्ति ने भी बच्चे को जन्म दिया था.
शादी और बारिश में आखिर क्या है रिलेशन ?
इस महिला को दिया गया है चीन के सबसे खूबसूरत बट्ट का ख़िताब
एड्स के चलते गयी है इन 5 फेमस लोगों की जान
पुलिस फोर्स में शामिल होने के लिए महिलाओं को देना पड़ता है वर्जिनिटी टेस्ट